Thursday, October 18, 2018

Google maps मैं अपने घर या दुकान की location कैसे डाले?

Google maps मैं अपने घर या दुकान की location कैसे डाले? 

Google maps location हेलो दोस्तों आज का आर्टिकल बोहत मजेदार होने वाला है और शायद ये आर्टिकल थोड़ा छोटा हो पर आपके बोहत काम आने वाला है| आज इस आर्टिकल मैं आपको बताउगा की आप अपने घर या दुकान का एड्रेस google maps मैं कैसे डाल सकते है वो भी बोहत आसानी क साथ.
Google maps मैं अपने घर या दुकान की location कैसे डाले?

हमें अपने एड्रेसहमें अपने एड्रेस को गूगल मैप्स मैं क्यों डालना चाहिए?

दोस्तों कई बार ऐसा हो सकता है की आपके घर कोई मेहमान आने वाला है जिसको आपके घर का नहीं पता और आप उसको फ़ोन पे समझा समझा kar thak चुके है फिर भी वो एड्रेस समझ नहीं पा रहा है|और ऐसा भी देखा गया है की आपके घर कोई पार्सल डिलीवरी वाला आया है और वो आपको फ़ोन कर क आपका एड्रेस पूछता है और अगर आपकी कोई शॉप है और ऐसी जगह पे है जहां तक कस्टमर को पोंछने में दिक्कत होती है तो आपको गूगल मैप्स में लोकेशन डालनी ही चिये ताकि आप इस समस्या से दुर्र रह sake|आज के टाइम मैं इंटरनेट सबके पास है कोई भी google maps में आपकी लोकेशन दाख क आसानी से आप तक पांच सकता है

Google maps मैं अपनी लोकेशन कैसे डाले?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल क apps मैं जाना होगा और आपको google maps को ओपन करना होगा| google maps हर एक एंड्राइड मोबाइल में available होता है तो फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है|फिर आपको फोटो मैं दिखने अनुसार अपने मोबाइल में करना होगा
Google maps मैं अपने घर या दुकान की location कैसे डाले?
सबसे पहले आपको google maps में जा के इन 3 लाइन को दबाने होगा 

Google maps मैं अपने घर या दुकान की location कैसे डाले?
फिर your place पे क्लिक करना होगा 

Google maps मैं अपने घर या दुकान की location कैसे डाले?
फिर home या आपकी shop पे क्लिक करना होगा जो आप google maps में ऐड करना चाहते है 

Google maps मैं अपने घर या दुकान की location कैसे डाले?
फिर आपको choose map पे click करना होगा और आपको अपने घर क ऊपर लाल रंग क निशान को रखना होगा 


बस आपका काम यही ख़तम होता है अब आप अपने home या shop की location किसी को भी सेंड कर सकते है अब कोई आपको बार बार कॉल कर क tang नहीं करेगा की आपका एड्रेस कहा है


दोस्तो अगर आपको मेरा ये आर्टिकल अछा लगा तो अपने दोस्तों क साथ शेयर करना न भूले और अगर आपको इसमें कोई कमी लगती है तो comment  में अपने विचार जरुर रखे|




Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: